सैकड़ों लोगों ने कराया आंखों का निःशुल्क परीक्षण ।
निधौली कला
श्री हरी गंगा फिलिंग स्टेशन निधौली कला पर महीने की प्रत्येक 24 तारीख को कल्याण करोति मथुरा के सौजन्य से लगने वाले आँखों के कैंप में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। आँखों के कैंप में आने वाले सभी लोगों को कस्बे के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता की तरफ से नाश्ता और भोजन का प्रबंध रहता है। इस कैंप में आँखों का परीक्षण किया जाता है। और परीक्षण के उपरांत आँखों में छोटी मोटी कमी होने पर वहाँ ट्रीटमेंट कर दिया जाता है। और जिन लोगों का ऑपरेशन होना ही अत्यावश्यक है। उन्हें श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेज दिया जाता है। आज इस कैंप में 225 लोगों ने निशुल्क परीक्षण किया जिसमें 85 लोग मोतियाबिंद के निकले। सभी आने वाले लोगों को विपिन कुमार गुप्ता की धर्म पत्नी सुधा गुप्ता अपने हाथों से भोजन परोस कर सभी को खाना खिलाती हैं।इस समाज सेवी परिवार को लोगों ने अपनी दुआओं से नवाजा किया। और भूर भूर प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉक्टर किशन सिंह, अनुभव उपाध्याय ,हर्ष शर्मा, यज्ञ देव आर्य, भानु सिंह सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में रहे। ऐसे समाजसेवी परिवार का समाज कल्याण सेवा समिति हार्दिक अभिनंदन करती है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?