सेवानिवृत होने पर होमगार्ड स्वयंसेवक को दी गई भावभीनी विदाई।
शाल ओढ़ाकर एवं मिष्ठान खिलाई और फूलमाला पहनकर किया गया विदा।

Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 31/03/2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद——————–आज होमगार्ड कंपनी निधौली कलां के स्वयंसेवक रामसनेही सिंह अपनी अधिमान्य आयु को पूरी करते हुए सेवानिवृत हो गए।रामसनेही सिंह की विदाई समारोह का आयोजन थाना पिलुआ की भदबास चौकी पर बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।साथियों ने उनके कार्यकाल की भूरि -भूरि प्रशंसा की ।इस अवसर पर प्लाटून कमांडर रवीश कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।साथियों ने उनको फूलमाल पहनाकर एवं शाल ओढाकर और गिफ्ट देकर उन्हें सम्मान के साथ ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया।
विदाई देते समय कई साथियों की आंखों में आंसू भी देखे गए।साथियों ने बताया कि रामसनेही सिंह एक नेक दिल इंसान थे। और हर आदमीके साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे।इस सेवानिवृत्ति के विदाई समारोह के अवसर पर भूतपूर्व कंपनी कमांडर गजराज सिंह, रमन कुमार,बृजेश कुमार,अमरनाथ सिंह, सौदान सिंह, रामखिलाड़ी सिंह, हरिप्रसाद सिंह ,सत्यप्रकाश सिंह, रामदीन सिंह, रूकुम पाल सिंह,सुमनदेव सिंह, सर्वेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजवीर सिंह,रामदास सिंह ,किशोरी लाल, रघुराज सिंह, जयपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, रामकृपाल सिंह सहित दर्जनो होमगार्ड स्वयंसेवक मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?