सिक्किम में शहीद हुए लांस नायक भूपेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को आर्थिक सहायता का दिया चेक।
जनपद एटा
सिक्किम मैं शुक्रवार को सेना का वाहन खाई में गिरने से 16 जवानों की जान गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के 4 जवान भी शहीद हुए थे। जिसमें जनपद एटा के अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव ताजपुर अद्द के रहने वाले लांस नायक भूपेंद्र सिंह भी थे। जिनका पार्थिक शरीर शनिवार को सेना के विमान द्वारा आगरा लाया गया। फिर आज शनिवार को सुबह सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को भूपेंद्र सिंह के पैतृक गांव ताजपुर अद्दा लाया गया। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही गांव में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। पुलिस प्रशासन की ओर से जरूरी इंतजाम किए गए थे। लांस नायक भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जब सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव ताजपुर अद्दा पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं । भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, भूपेंद्र तुम्हारा नाम रहेगा जैसे नारे गूंज उठे । अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उमड़ पड़े ।कई युवक पेड़ों पर चढ़कर एवं पड़ोसी मकानों की छतों पर अंतिम दर्शन करने को बेताब दिखे। करीब 1 घंटे तक उनका पार्थिक शरीर घर में रखा रहा, और इसके बाद घर के सामने ही बने अंत्येष्टि स्थल पर शहीद को पहुंचाया गया।उनकी पत्नी एवं परिजनों को हर कोई ढांढस बंधा रहा था। अंत्येष्टि स्थल पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सेवानिवृत्त आईएएस अवधेश राठौर सहित दर्जनों नेताओं एवं अधिकारियों ने शहीद को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आगरा से आये सेना के जवानों ने गारद के साथ बंदूकों से शहीद को अंतिम सलामी दी। और उसके बाद शहीद के छोटे भाई राजन सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी।और उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा के परिजनों को प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग नौकरी दी जाएगी। वहीं गांव की सड़क का नाम शहीद भूपेंद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?