सात राज्यों की तीन महीने में साइकिल से यात्रा पूरी करने वाले ने की सपा अध्यक्ष से मुलाकात
अभिषेक सावंत श्रीवास्तव 6 अप्रैल 2023 से 5 अगस्त 2023 तक निकले थे साइकिल यात्रा पर।
Sk News Agency-UP
जनपद लखनऊ –12 अगस्त 2023
न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क——– अभिषेक श्रीवास्तव ने अपने अनोखी अंदाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया है। उन्होंने 8000 किलोमीटर की यात्रा 115 दिनों में पूरी करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।आपको बताते चलें कि अभिषेक श्रीवास्तव ने अपनी साइकिल से 6 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से साइकिल यात्रा की शुरुआत की और उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तथा तमिलनाडु के रामेश्वरम में अपनी यात्रा 5 अगस्त 2023 को 115दिनों में पूरी की।साइकिल से इस कठिन यात्रा को पूरी करने वाले अभिषेक श्रीवास्तव ने आज शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।और अभिषेक श्रीवास्तव ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया।तू अखिलेश यादव ने भी अभिषेक श्रीवास्तव से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की ।और उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके साहसिक यात्रा के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।इस दौरान अभिषेक श्रीवास्तव ने सपा अध्यक्ष को अपनी इस लंबी यात्रा में आय कठिनाइयों के दौर को साझा किया।अभिषेक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने 115 दिनों में 8000 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।और पर्यावरण संरक्षण के के संदेश के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए सामाजिक सौहार्द को कम किया है।इस मुलाकात की अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी एवं आशुतोष सिन्हा एमएलसी ,समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ,सारिक खान सुमित श्रीवास्तव, विशाल सिंह, शिखर, मनु लाल ,प्रत्युष अमन श्रीवास्तव सहित दर्जनों युवा नेता मौजूद रहे।
खबर–न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?