Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

सपा विधायक पल्लवी पटेल का यूपी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम।

वाराणसी में किसानों के मुद्दे को लेकर भडकीं पल्लवी पटेल।

Sk News Agency-UP

लखनऊ  (व्यूरो डेस्क) 21 मार्च 2023 

IMG_20240815_220449

नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। लखनऊ में आज जनपद कौशांबी की सिराथू सीट से प्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को हराने वाली समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने वाराणसी में जमीन अधिग्रहण  के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।सपा विधायक पलवी पटेल ने आज लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वाराणसी में गुजराती गिरोह का बोल- बाला है। और इस गिरोह का जो एजेंट है वह वाराणसी का कमिश्नर बना बैठा है ।वह किसानों को घर से निकाल -निकाल कर मार रहा है ,महिलाओं का सर फोड़ा जा रहा है। और उनके घरों को तोड़ा जा रहा है, साथ ही किसानों की दबंगई से जमीन हड़पने की कोशिश हो रही है।उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश सरकार के मुखिया को बताना चाहती हूं , आप किसी भी परिस्थिति में आप लोगों के सम्मान और स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। आपको इस प्रदेश की जनता जनार्दन के साथ खड़ा रहना है ।जो सदन में सरकार बने बैठे हैं, वह यह नहीं भूलें कि देश के इन्हीं 25 करोड़ लोगों ने उन्हें सरकार बनाया है। उनके हक और अधिकार के साथ उनकी सुरक्षा की  गारंटी आपको हर हाल में देनी होगी।उन्होंने कहा कि हाल ही में आपने कर्नाटक में अपनी पार्टी का हाल देख लिया होगा।उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी के स्थानीय लोगों को मारा गया है। उनको अपमानित किया गया है, और उनको जेलों में ठूंस दिया गया है। मैं यहां सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देती हूं अगर बिना शर्त और ससम्मान जिन किसानों को जेल में डाल दिया गया है अगर उनको नहीं छोड़ा गया। तो केवल वाराणसी के ही नहीं पूरे पूर्वांचल के किसान और कमेरा समाज सड़कों पर उतरेगा ।और उनके हक की लड़ाई आर -पार की लड़ेगा। आपको बताते चले कि विधानसभा सभा के गेट नंबर एक  के बाहर  पलवी पटेल के नेतृत्व में अपना दल (कमरा वादी)  और बनारस के किसानों के साथ प्रदर्शन भी किया गया।उन्हेंने प्रदर्शन में कहा कि वाराणसी का प्रशासन सरकार के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है ।और गुजरात की कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है ।इसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने सरकार से मांग की कि वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की संलिप्तत घोर अपमान आपत्तिजनक है। इनको तत्काल हटाकर कार्यवाही की जाए। और इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच हो ।और जो भी दोषी पाया जाए उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए।

 

 

 

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button