Sk News Agency-UPअलीगढ़जनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसराहनीय कार्य

सपा प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाने में दी तहरीर।

भाजपा सांसद की संसदीय भाषा शैली के खिलाफ आक्रोश।

Sk News Agency-UP

जनपद –अलीगढ  23सितम्बर 2023

IMG_20240815_220449

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र———–समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा लोकसभा में की गई असंसदीय भाषा शैली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए जनपद के सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है।आपको बता दें कि भाजपा सांसद के खिलाफ हर तरफ आक्रोश व्याप्त है।महानगर उपाध्यक्ष आमिर चौधरी ने मांग की के मामले की जांच विशेषाधिकार समिति द्वारा विस्तार से की जाए।और उसी के अनुकूल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।महानगर उपाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि दानिश अली एक अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं उनके खिलाफ संसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इससे भी अधिक खेद- जनक और क्या होगा जब यह घटना घटित हुई तब संसदीय इतिहास के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाया जा रहा था।छात्र नेता मोहम्मद मोहसिन मेवाती ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के लिए वह दिन बेहद शर्मनाक रहा है। इसलिए हमारी मांग है कि भाजपा सांसद के खिलाफ जल्द से जल्द अभियोग पंजीकृत किया जाए। और उनकी लोकसभा सदस्यता को बर्खास्त किया।इस मौके पर समाजवादी पार्टी युवा जनसभा के महानगर उपाध्यक्ष अमीर आबिद इलू,समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष आरती कुमारी पार्षद मोहम्मद तारिख, समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष जुबेर अब्बासी, आरिफ सिद्दीकी अबू बकर जाहिद आदिल अब्बासी सहित दर्जन लोगों उपस्थित रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button