सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के तीसरी बार चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष।
एक केवल अखिलेश यादव का ही नामांकन होने की वजह से चुने गए निर्विरोध तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष।
लखनऊ
आज गुरुवार को लखनऊ के रमाबाई पार्क में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन हुआ। जिसमें निर्वाचन अधिकारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई।जिसमें अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जिसका पहला प्रस्ताव माता प्रसाद पांडे, रविदास मल्होत्रा, दारा सिंह चौहान, राम अचल राजभर,हाजी इरफान और ओमप्रकाश सिंह ने किया।और दूसरा प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अंबिका चौधरी उदयवीर सिंह सोबरन सिंह सहित 25 लोगों ने किया।और तीसरा प्रस्ताव स्वामी प्रसाद मौर्य,कमलकांत, नेहा यादव ,प्रदीप कुमार ने किया।जब सभी की प्रस्ताव अखिलेश यादव के नहीं नाम के थे और किसी ने नामांकन नहीं किया तो प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की।उसके बाद सबसे पहले अखिलेश यादव ने मंच पर पार्टी से राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेता जया बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने सपा के राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव खासकर राजनीतिक प्रस्ताव पर विचार रखे उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग खासकर निशाने पर रहा।उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है तो मैं भी उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।और पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव के सपनों को पूरा करूंगा। और हम सब संकल्प लेते हैं कि सपा को राज्य स्तर की पार्टी से राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और यह अभियान जरूरत पड़ी तो आगे भी बढ़ाया जाएगा।मंच पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा स्वामी प्रसाद मौर्य अंबिका चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
कुलदीप मिश्रा
ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश की कवरेज के आधार पर विशेष रिपोर्ट
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?