सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने रोका कार्य। जेई के आश्वासन पर माने ग्रामीण जन।
जेई के सामने सड़क की गुणवत्ता की खुली पोल। ग्रामीणों ने उंगलियों से उखाड़ कर दिखाई सड़क।।
जनपद एटा
ब्लॉक निधौली कला क्षेत्र के गांव नगला लक्ष्छी में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा पुठिया- बरई मार्ग कट से नगला लच्छी संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।आज दिन में जब ठेकेदार द्वारा उस संम्पर्क मार्ग पर डाबरी करण किया जा रहा था, तो उसी को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार में नोकझोंक हो गई।ग्राम वासियों का कहना था कि इस मार्ग को उखाड़ कर दोवारा डाबरीकरण किया जाए, जिससे यह मार्ग कुछ दिन चल सके। ठेकेदार ने एक न सुनी और बिना साफ कराए ही उस पर डामरीकरण करा दिया।जब ग्रामीणों ने देखा कि आगे से मार्ग बनता जा रहा है और पीछे से गिट्टी डाबर उखड़ती जा रही है।इसी बात को लेकर ग्रामीण जन एक हो गए और निर्माण कार्य को रोक दिया।जब लोक निर्माण विभाग के जेई हरप्रसाद को सूचना मिली तो वह तत्काल मौके पर आए। उसी समय ग्राम वासियों ने हाथ की उंगलियों से उखाड़ कर सड़क दिखाई तो जेई भी सन्न रह गए। पुरानी सड़क पर ही नया निर्माण कार्य किया जा रहा था। उसमें तारकोल की मात्रा भी कम निकली। जिसकी वजह से सड़क आगे से बन रही थी और पीछे से उखड़ रही थी।जेई हरप्रसाद ने तत्काल ठेकेदार छोटे लल को निर्देश दिया कि सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि आपके द्वारा गुणवत्ता युक्त सड़क नहीं बनाई गई तो आप का भुगतान रोक दिया जाएगा।ग्रामीण जनों का कहना था कि सड़क के दोनों और पटरियों को भी साफ नहीं कराया गया है। और सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिससे आवागमन में दिक्कत हम ग्राम वासियों को होती है।सड़क को सही कराने की मांग करने वालों में सुलयवीर सिंह, जय वीर सिंह, राजदेव यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार ,आशीष कुमार, सोनू यादव, प्रेमपाल सिंह, मोनू यादव, मुकेश कुमार, गौरव यादव, बीकेश कुमार ,विमल कुमार ,पपीश यादव, सत्य प्रकाश सिंह, शिवराज सिंह, विकास कुमार, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, सचिन सिंह, रवि कुमार, खेमकरण सिंह ,महेश चंद्र, दिलीप कुमार ,अंकित कुमार, राम वकील सिंह, गौरव कुमार , संजीव कुमार अजय कुमार, साहित ग्रामीण उपस्थित थे।
इस संम्बंध लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय जेई हर प्रसाद का कहना था कि सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा हम शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त ही सड़क बनाएंगे। इस सड़क निर्माण का भुगतान ठेकेदार को तब तक नहीं किया जाएगा ,जब तक ग्रामीणों की उम्मीदों के हिसाब से सड़क का निर्माण नहीं होगा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?