सड़क को गुणवत्ता युक्त नहीं बनाए जाने पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर लखनऊ से आई टीम ने परखी सड़क की गुणवत्ता।
टीम के सामने ही एई की भाषा शैली पर ग्रामीण हो गये उत्तेजित। लखनऊ की टीम ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को कराया शांत।
जनपद एटा
विकासखंड निधौली कला के पुठिया-बरई मार्ग कई वर्षों से टूटा पड़ा था। इसको सही कराने के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट राजदेव यादव व दीपू यादव ने कई बार आरटीआई एवं जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से कई बार विभाग को अवगत कराया था।शिकायत पर शासन द्वारा इस मार्ग के लिए 74 लाख रुपए अवमुक्त हुआ। मगर इस मार्ग को बनाने में लीपापोती कर दी गई।गुणवत्ता एवं मानकों को ताक पर रखकर मार्ग का निर्माण कर दिया गया।मगर ग्रामीणों ने कई बार गुणवत्ता युक्त सड़क ना बनने की ठेकेदार से शिकायत की मगर उसने एक न सुनी।गांव ईटारी और नगला इमलिया में सीसी का निर्माण ऐसा करा दिया कि जिस पर वाहन निकल ही नहीं सकता है। और डामरीकरण ऐसा कराया गया है कि का सही तरह से समतलीकरण ना करा कर पुरानी सड़क पर ही बंजरी और डाबर डालकर इतिश्री कर ली गई है।और मार्ग की पटरियों पर कोई कार्य नहीं हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव यादव की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग की उत्तर प्रदेश जांच कमेटी से अविनाश कुमार अपनी टीम के साथ आए। और अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को तीन दिवस के अंदर नाली का निर्माण एवं गुणवत्ता युक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए। जांच कमेटी के सामने एई बीएस शर्मा के भाषा शैली पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए। जिसे अधिशासी अभियंता एवं लखनऊ की टीम ने समझा-बुझाकर शांत कराया। आरटीआई एक्टिविस्ट राजदेव यादव ने बीएस शर्मा की शिकायत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में करने की बात कही है। इस अवसर पर युवा समाजसेवी डॉ सुरेंद्र यादव, रनवीर सिंह, सुल्तान सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजवीर सिंह, राकेश राजगुरु, मुकेश कुमार, माया प्रकाश यादव, अनार सिंह,योगेश कुमार, पहुंची लाल, अनिल कुमार, ललित कुमार, वीरेश कुमार, आकाश कुमार , वीरपाल सिंह,विकास कुमार, रामरतन यादव, विश्राम सिंह, गया प्रसाद सिंह, गौतम कुमार बबलू , सुबोध कुमार,आशीष कुमार ,राम अवतार सिंह, अनुपम यादव, यज्ञ देव सिंह, नेत्रपाल सिंह, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?