SK News Agency-UP
जनपद-एटा 08-01-2024
व्यूरो डेस्क————श्री राम मंदिर अयोध्या में स्थापित होने वाला घंटा जनपद के कस्बा जलेसर से शोभायात्रा की माध्यम से रवाना किया गया। आपको बता दें चलें कि श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्थापित होने वाले घंटे को जनपत के कस्बा जलेसर में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट ओडीओपी के तहत सावित्री ट्रेडर्स जलेसर द्वारा इस विशाल घंटे का निर्माण किया गया है। इस 24 कुंटल वजन के घण्काटे का निर्माण करने की वजह से जनपद की अलग पहचान बन चुकी है। जलेसर में निर्मित यह विशाल घंटा अपनी ध्सेवनि से मंदिर को तो गुंजायमान करेगा ही ,जनपद की पहचान और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की सफलता को भी अलग से पहचान दिलायेगा। शोभा यात्रा में मौजूद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति-Sk News Agencyइस घंटे की शोभायात्रा को जनपद के विभिन्न कस्बों और चौराहों और बाजारों से होकर निकाला गया तो जनता जनार्दन पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। जलेसर कस्बे में सर्वप्रथम स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने जनपद के प्रभारी मंत्री केपी मलिक एवं जलेसर के विधायक संजीव कुमार दिवाकर एवं विधान परिषद के सदस्य आशीष कुमार यादव (आशु) भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रत्येन्द्रपाल सिंह (पप्पू भैया) सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पूरे विधि विधान के साथ शोभायात्रा के रूप में जलेसर कस्वा से रवाना किया।दर्शनों के लिए रखा घंटा जिसका निर्माण जलेसर में किया गया है -Sk News Agency इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुटके अध्यक्ष ठाकुर भान प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।