शिवसेना नेता संजय राउत ने विधान मंडल को “चोर मंडल” कहा विधान सभा अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश।
विपक्षी दलों ने भी संजय रावत के इस बयान की आलोचना की है।
Sk News Agency-Maharashtra
Sk News Agency सदैव आपके मोबाइल पर
मुंबई
शिवसेना नेता (यूडीटी) के नेता संजय रावत ने विधायकों को लेकर विवादित बयान दे डाला है। जिससे उनकी तबीयत हो रही है और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।दरअसल संजय रावत ने विधानसभा को चोर मंडल कह डाला और संजय राऊत की इस टिप्पणी के बाद विधानसभा में जमकर नारेबाजी हुई।इस टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष ने तो आलोचना की ही विपक्ष ने भी आलोचना शुरू कर दी।भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में संजय राऊत के बयान का मुद्दा जोर-शोर से उठाया तो विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने 2 दिनों के अंदर जांच पूछे पूरी करने का आदेश दिया है।संजय राऊत के बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने विशेषता अधिकार हनन का नोटिस दिया है। आपको बताते चलें कि 1 दिन पहले कोल्हापुर में संजय रावत ने पत्रकार वार्ता में विधान मंडल को चोर मंडल के डाला था। विधानमंडल के नीच सदनइ विधान सभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई तो भाजपा नेता आशीष शेलार ने इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाया था।उन्होंने यह भी कहा कि संजय राऊत द्वारा विधानमंडल को चोर कहा जा रहा है यह महाराष्ट्र राज्य का अपमान है। इसी प्रकार संजय राऊत के बयान की निंदा सहयोगी दलों जिसमें कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी आलोचना की है। एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि इस तरह के बयान वरिष्ठ नेता को नहीं देना चाहिए। और उन्होंने संजय रावत के बयान की वास्तविकता की जांच करने की जरूरत है साथ ही हर किसी को सदन में कुछ कहते समय सावधान रहना चाहिए ,हमें भी लोग देश विरोधी कहते हैं।एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक इस बात को लेकर जोर दे रहे थे कि नोटिस को स्वीकार किया जाना चाहिए।इसी बयान के कारण हो रहे हंगामे को लेकर विधानसभा को तीन बार स्थगित करना पड़ा।पहले अध्यक्ष द्वारा 10 मिनट के लिए उसके बाद पीठासीन अधिकारी योगेश सागर द्वारा 20 मिनट और 30 मिनट के लिए स्थगित किया गया।जांच के आदेश की बाद ही विधानसभा की कार्यवाही आगे बढ़ सकी।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?