ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

शिवसेना के मुख्य नेता संजय राऊत आर्थर रोड जेल से रिहा!

शिवसेना के मुख्य नेता संजय राऊत आर्थर रोड जेल से रिहा

     
दरअसल पत्रा चाॅल घोटाले में 1,039 करोड़ की मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी ने 31जुलाई को संजय राऊत की गिरफ्तारी की थी।
क्या है पत्रा चाॅल मामला ?

1- पत्रा चाॅल में 672 परिवारों के पुनर्वास का मामला था।
2- गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को 3,500 फ़्लैट बनाने थे।
3- फ़्लैट बनाने के बाद बची हुई ज़मीन की बिक्री प्राइवेट बिल्डर्स को करनी थी।
4- गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर HDILके राकेश वाधवान,सांरग वाधवान और प्रवीण राउत थे।

ईडी द्वारा लगाए गए आरोप :

1- गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन पर म्हाडा को गुमराह करने का आरोप।
2- कंपनी ने 9 दूसरे बिल्डरों को जमीन बिक्री कर 901 करोड़ कमाए हैं।
3- गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने नया प्रोजेक्ट शुरु किया और 130 करोड़ रुपए फ़्लैट बुकिंग से कमाए।
4- गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने 1,039 करोड़ रुपए कमाए।
5- HDIL ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर प्रवीण राउत को 100 करोड़ रुपए दिए।

MPMLA कोर्ट ने सख्त टिप्पणी/ फटकारते करते हुए कहा :

1- मुख्य आरोपी राकेश सारंग , एचडीआईएल और म्हाडा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
2- सिविल मैटर को क्रिमिनल मैटर क्यों बनाया गया ?

आज एमपी-एमएलए कोर्ट से 102 दिन बाद जमानत पर रिहा होने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका आतिशबाजी और फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। संजय राउत ने भी बड़े जोश-खरोश से अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने अंगौछा स्टाइल से उनका जवाब दिया। उनके निवास पर भी उनकी मां और सैकड़ों लोग उनके जोरदार स्वागत करने को आतुर नजर आए। आखिर तीन महीनों के बाद उनका लाल और सबका प्रिय मसीहा अपने घर आने को था।

 

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button