शासन ने तीन कमिश्नर सहित छह आईएएस अधिकारियों के किए स्थानांतरण।
अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश बनाया गया।
लखनऊ
उत्तर प्रदेश शासन ने आज तबादला एक्सप्रेस चलाई है। जिसमें 3 मंडलों के कमिश्नर सहित 6 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। इन तबादलों के पीछे योगी सरकार की मंशा है कि सभी जगहों पर अच्छी तरीके से प्रशासन की पकड़ हो इन अधिकारियों का स्थानांतरण तड़के के समय सुबह किया गया । जिसमें गौरव दयाल को अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर पद से हटाकर अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।नवदीप रेडव को अयोध्या मंडल के कमिश्नर पद से हटाकर अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।योगेश्वर राम मिश्र को विद्यांचल मंडल के कमिश्नर पद से हटाकर बस्ती मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।डॉक्टर मुथुकुमार स्वामी बी0 को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ से हटाकर प्रभारी आयुक्त विद्यांचल मंडल मिर्जापुर बनाया गया है।जगदीश को अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ बनाया गया है।अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन से हटाकर विशेष सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश बनाया गया है।आपको बताते चलें कि इसमें कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?