वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं:अर्जुन ठाकुर
अरविंद विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में किया गया वृक्षारोपण।

एसके न्यूज़ एजेंसी
जनपद अलीगढ
जनपद के इगलास में घंटरबाग स्थित अरविंद विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा हेड बाय गोविंद के नेतृत्व में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।इस वृक्षारोपण के लिए विद्यालय के प्रवंधक रामकिशन तोमर ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। और वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है, वृक्ष राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं ,हमें इन्हें काटने से बचाना होगा, वृक्ष वर्षा कराने में सहायक होते हैं, हाल ही के दिनों में हुई तमाम प्राकृतिक आपदाएं वृक्षों के अंधाधुंध कटान का ही मुख्य कारण हैं।छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण में जामुन बरगद शहतूत अशोक और पीपल आदि के पौधे रोपे गए। सभी विद्यार्थियों ने एक एक वृक्ष लगाकर उसे गोद लिया ।तथा बड़ा होने तक उसकी देखभाल का संकल्प लिया।इस अवसर पर अनुशासन अधिकारी ब्रिज किशोर सिंह ने भी वृक्षों के वारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया।
सहायक अनुशासन अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वृक्षों की हर आदमी को अपने संतान के समान देखभाल करनी चाहिए ,तभी यह प्राकृतिक आपदाएं रुकेंगी।वृक्षारोपण के मौके पर ब्रजकशोर सिंह ,नरेंद्र सिंह तोमर,बंदना सक्सेना ,गोविंद ,अंजलि ,रुपेश ,गगन, प्राची, सलोनी, मोनिका, नंदनी, गुंजन, सानिया, आलिया, आशिका, निशा ,आरती ,प्रशांत ,हर्षित, चिराग ,इंद्रजीत ,शानू ,ऋतिक ,प्रिंस आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट —न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?