विदाई के पल: सेवा निवृत्त होने पर उपनिरीक्षक मोहनलाल को थाना निधौली कला पर दी गई भावभीनी विदाई।
थाना निधौली कलां पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन।
जनपद एटा
(निधौली कलां)31-01-2022
जनपद के थाना निधौली कला पर आज यानी सोमवार को उप निरीक्षक मोहनलाल के सेवानिवृत्त होने पर पहले उन्हें जनपदीय पुलिस लाइन से विदा किया गया। उसके बाद थाने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ।इस अवसर पर जनप्रिय थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार राघव ने उपनिरीक्षक मोहनलाल को रामचरितमानस की पुस्तक ,पगड़ी, और फूल माला पहनाकर विदाई समारोह की रस्म पूरी की।थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव ने मोहनलाल के व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता की भूर भूर प्रशंसा की। और कहा कि रिटायर होने के बाद भी पुलिस कर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए।और उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।उसके बाद उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह व रमेश चंद्र उपाध्याय व (पूर्व में थाने में तैनात रहे लोकप्रिय उपनिरीक्षक) दिनेश चंद्र ने शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।”सम्मानित करने के बाद थाना प्रभारी ने सभी स्टाफ को भोजन की भी व्यवस्था कराई थी। सबसे पहले मोहनलाल एवं उनके परिजनों ने भोजन किया। ′इस कार्यक्रम के अंत में मोहन लाल ने कहा कि थाने के स्टाफ ने जो मुझे सम्मान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।इस अवसर पर हेड कॉस्टेबल भुवनेश्वर सिंह,राजेंदर सिंह ,रघुवीर सिंह, दीपेंद्र सिंह जादौंन, कॉस्टेबल अजय कुमार नौहवार,सतेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार आर्य, कुमार गांधार, सौरव सागर, राहुल वैसोया, अंकित कुमार मलिक, मोहित बंसल, प्रिंश चौधरी, शिवकुमार,अभिषेक नागर, अरुण कुमार, रामेश्वर चौधरी, मोहित कुमार लोहिया,रिषभ कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, वीरपाल सिंह, मोहित कुमार, विकास कुमार सैनी, हरवीर सिंह, व महिला कॉस्टेबल सीतू चौधरी, रीमा यादव, रितु , प्राची होमगार्ड स्वयं सेवकों की तरफ से प्लाट कमांडर रवीश कुमार, निरंजन सिंह, रामदास सिंह, भोपाल सिंह, विशांत कुमार, दिलीप कुमार, अरुण कुमार, संदीप कुमार, रामनिवास सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पीआरडी जवान रामनरेश सिंह, सहित समस्त थाने का स्टाफ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।