वाराणसी के चार युवा बने पीसीएस अधिकारी, जिसमें ही एक विकास खंड के हैं तीन युवा।
पिता हैं पुलिस में सब इंस्पेक्टर तो बेटा बना क्षेत्राधिकारी।
Sk News Agency-UP
खबरों का खजाना यानी–Sk News Agency
जनपद–वाराणसी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।इस परीक्षा में कुल 1071 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 364 युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें टॉप टेन अभ्यार्थियों में 8 बेटियों ने भी नाम रोशन किया है।आपको बताते चलें कि सभी 364 चयनित अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कुल 67 जिलों के निवासी हैं।इनके साथ ही 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से भी चयनित हुए हैं। जिसमें जनपद वाराणसी के चार युवा सफल हुए हैं ।और सबसे बड़ी चर्चा का विषय तो यह है कि चार युवकों में से तीन युवा एक विकासखंड क्षेत्र चोलापुर के इस परीक्षा में सफल हुए हैं।इन तीनों युवाओं में एक ऋषभ यादव डिप्टी एसपी बने है। तो दूसरे कृष्ण कुमार यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बने हैं।
और तीसरे विजय कुमार यादव जिला विकलांग अधिकारी के पद पर चयनित हुए है।

और चौथी जनपद वाराणसी के ही संजय राय भी डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुआ है।आपको बताते चलें कि ऋषभ कुमार यादव और विजय कुमार यादव दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं ।और दोनों ने ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक ही कॉलेज दीपराज इंटर कॉलेज से की है। और दोनों ही शुरू से अच्छे मित्र रहे हैं।आपको बताते चलें कि चौथी संजय राय के पिता कमलेश राय कानपुर कम रेट में एसआई के पद पर तैनात हैं।सफल होने वाले चारों अभ्यार्थियों के परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। और उनके निवास स्थान पर एक त्योहार जैसी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।सभी चयनित अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। और उनसे ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करने की उम्मीद जताई है।उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा की चयन प्रक्रिया को मात्र 10 माह में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नई उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर दर्शाता है।
और पूरी परीक्षा को निष्पक्ष अपारदर्शी तरीके से कराने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की भूर भूर प्रशंसा की।इस परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान आया है तो लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?