Sk News Agency-UPउन्नावग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस ने टैंकर में मारी टक्कर 18 की मौत 19 घायल।

योगी ने घटना पर जताया शोक, राहत कार्य तेजी लाने के दिए निर्देश

Sk News Agency-UP

जनपद-उन्नाव 

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र———————–जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र स्थित बड़ा गांव के पास सुबह करीब 5:30 बजे डबल डेकर बस(यूपी 95 टी 4720) जो कि बिहार बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले से दिल्ली जा रही थी।उसी समय ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से सामने से आ रहे दूध के टैंकर (यूपी 70 सीटी399) में जा टकराई।

घटनास्थल पर राहत कार्य करते स्थान लोग एवं पुलिस बल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालकों सहित 18 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और 19 लोग घायल हो गए।चीख पुकार सनकर क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित हो गए और बचाव कार्य जारी कर दिया और पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।और रात कार्य शुरू कर दिया जिसमें 18लोग मृत पाए गए। और जो 19 लोग घायल थे उनको बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी  बांगरमऊ अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए।18 मृत लोगों में 14 पुरुष 3 महिला व एक बच्चा शामिल है।क्षेत्राधिकार अरविंद कुमार ने मीडिया को बताया कि बस में सभी सवार मजदूर वर्ग के व्यक्ति थे।उनकी लगातार पहचान कराई जा रही है।

images

दो लोगों की पहचान हो चुकी है।

1. दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल उम्र करीब 27वर्ष निवासी शिवहर बिहार

2. शिवदयाल पंडित पुत्र कामेश्वरसिंह उम्र करीब 29 वर्ष निवासी शिवहर बिहार

18 लोग घायल हैं जो इस प्रकार हैं—

1. दिलशाद निवासी मोदीपुरम दिल्ली

2. फुममामन  नवीकरीम दिल्ली

3. साहिल मोदीपुरम दिल्ली

4. सलीमस पिसारा कोठी मोतीहार विहार

5.चांदनी अदनपुरा दिल्ली

6. शबाना अदनपुरा दिल्ली

7. मोहम्मद सद्दाम शिवहर बिहार

8.सनामा अदनपुरा दिल्ली

9. रजनीश कुमार जहांगीरपुर बिहार

10.राज निवास प्रसाद सीतामढ़ी बिहार

11. लालबाबू दास हिरोता शिवहर बिहार

12. रामप्रवेश कुमार हिरम्मा शिवहर बिहार

13. भारत भूषण कुमार हिरम्मा शिवहर बिहार

14. तौफीक कमला मार्केट  दिल्ली

15. मोहम्मद शकील कमला मार्केट दिल्ली

16. मुन्नी खातून कमला मार्केट दिल्ली

17.उरसदे चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली

18.नीतू मनहरा शिवहर बिहार

19.संतोष कुमार पिपराही शिवहर बिहार

इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपति मर्मू ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित कई पार्टियों  के राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

खबर—मीडिया रिपोर्ट्स एवं संवाद सूत्र के आधार पर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button