रिमझिम बारिश में भर भराकर कर गिरा मकान।
घर पर सोने के कारण परिवारी जनों की बची जान।।
जनपद एटा
(पिलुआ)
कल दिन में हुई बारिश बाजरा की फसल को तो नुकसान पहुंचाया ही हैै। लोगों के मकान भी धराशाई हो कर गिर रहे हैं।
थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव बड़ा गांव निवासी किशन वीर सिंह चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान की बैठक के दो कमरे आज सुबह तड़के 4:00 बजे कल हुई बारिश से मकान में नमी आने के कारण बैठक के दो कमरों की छत गिर गई।
तो हो सकता था बड़ा हादसा।
बताते हैं कि किशन वीर सिंह की बैठक में कई कमरे बने हुए हैं और सभी कमरों के आगे टीन सेट पड़ा हुआ है । यहां पर गांव के बुजुर्ग पुरुष बैठकर आपस में वार्तालाप करते हैं। और बच्चे दिन दिन भर खेलते कूदते हैंं।
गनीमत यह रही कि यह मकान सुबह के करीब 4:00 बजे तेज़ आवाज़ के भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें घर के सभी सदस्य घर वाले मकान में लेटे हुए थे। बैठक में कोई नहीं लेटा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
खबर लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचा था।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?