Sk News Agency-UPअलीगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेषसहारनपुर

राष्ट्रीय बाल मन पत्रिका द्वारा किया गया अभिव्यक्त का आयोजन।

देवेंद्र नगर स्थित वात्सल्य स्कूल में हुआ आयोजन।

Sk News Agency-UP

जनपद –अलीगढ 14सितम्बर 2023

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—–बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका अभिनव बालमन द्वारा अभिव्यक्त का आयोजन शहर के देवेंद्र नगर स्थित वात्सल्य स्कूल में किया गया।इस अवसर पर बाल रचनाकारों ने कविता, कहानी, चित्रकला एवं निबंध के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया।बाल रचनाकारों ने मेरा प्यारा त्यौहार, हंसते खेलते हुए बच्चे, मेरा प्रिय कार्टून, परियों की दुनिया ,बच्चे और खेल के मैदान, बस्ता और बच्चे जैसे विषयों पर चित्रकला एवं निबंध के माध्यम से पुस्तक पर अपनी विचारों को अभिव्यक्त किया।

IMG_20240815_220449
अभिव्यक्त प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

कविताओं में बच्चों ने दी गई दो लाइनों को आगे बढ़ते हुए अपने मन से कविताओं की रचना की बाल रचनाकारों ने दादी और चुनमुन, रवि सर की डायरी, टुक्कू जैसे विषयों पर कहानी की रचना की।विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज ने बताया कि सभी सहयोगियों ने उत्साह के साथ विविध विधाओं में  सहभागिता की। अपने मन को शब्दों में पिरोना कठिन कार्य है।चित्रकला में रंगों से और लेखन विधाओं में शब्दों से बच्चों ने सभी को प्रभावित के साथ आकर्षित भी किया।उन्होंने कहा कि अभिनव बालमन द्वारा दिया गया यह अफसर बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देगा।अभिनव बालमन की उप संपादक संध्या ने कहा कि सभी बल रचनाकारों ने बहुत सुंदर रचनाए बनायीं सभी उत्कृष्ट बाल रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित अभिनव बालमन में की जावेगी।

कला के प्रदर्शन के साथ स्कूली बच्चे और शिक्षिकाएं

जिसको देखकर सभी में और अधिक आत्मविश्वास जागेगा।इस अवसर पर बाल मन की संपादक ने सभी को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अंजलि नीलम सपना शिवांगी आंचल सक्सेना वंशिका जैन रिंकी प्रीति गुप्ता का सहयोग अतुलनीय रहा।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button