Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊविशेष

योगी के कार्यकाल में तीसरे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बने विजय कुमार।

कार्यवाहक डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा हो गए रिटायर।

SkNewsAgency-UP

राजधानी (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश पुलिस को नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिल गया है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस की 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार होंगे नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक।आपको बता दें कि कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद विजय कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।ज्ञात रहे कि लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिला है। अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार स्थाई पुलिस महानिदेशक नहीं ढूंढ पाई है।गृह विभाग की तरफ से संघ लोक सेवा आयोग को कोई पैनल ही नहीं भेजा गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश को प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक  बनाया गया है।अभी तक विजय कुमार महानिदेशक विजिलेंस और सीबीसीआईडी के पद पर कार्यरत हैं।आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 मई 2022 को सरकार के पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को पद से  हरा दिया था।और उनके स्थान पर सरकार ने डीजी इंटेलिजेंस  देवेंद्र सिंह चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। और उनके बाद फिर राजकुमार विश्वकर्मा को और अब विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।आपको बता दें कि विजय कुमार इस पद पर सिर्फ 7- 8 महीने तक ही रह पाएंगे।क्योंकि इनका कार्यकाल जनवरी 2024 तक है। आपको बता दें कि पुलिस के मुखिया बनने के लिए मुकुल गोयल और आनंद कुमार का भी नाम आगे चल रहा था। लेकिन बाजी मारी तो विजय कुमार ने।

कौन हैं विजय कुमार एक नजर डालते हैं

विजय कुमार जनपद झांसी के मूल निवासी हैं, और 1988 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी छवि एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में रही है। विजय कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक भी पास कर रखा है।विजय कुमार गोरखपुर, रुद्रपुर, नैनीताल में एएसपी और बरेली में एसपी सिटी और एसपी देहात पीलीभीत बांद महाराजगंज मुजफ्फरनगर गोरखपुर लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं।मेरठ ,आजमगढ़, इलाहाबाद रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं।गोरखपुर, कानपुर और आगरा के आईजी पद के दायित्व का निर्वाह कर चुके हैं।इसके अलावा विजय कुमार ट्रैफिक सिक्योरिटी और भर्ती बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं।इन्होंने सीबीसीआईडी और विजिलेंस के अलावा होमगार्ड के महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभाली है। और वर्तमान में विजिलेंस और सीबीसीआईडी के महानिदेशक हैं।

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button