यूपी के इस इस विधायक को मिली Y+ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना को दी यह सुरक्षा।
Sk News Agency-UP
जनपद-रामपुर 29अगस्त 2023
न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क——–उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना जिन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को हराया था ।उनको केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।आपको बताते चलें कि अब उनकी सुरक्षा में केंद्रीय पुलिस बल के 18 जवान तैनात रहेंगे।यह जवान आधुनिक हथियारों से लैस होने के साथ-साथ कड़ी निगरानी भी करेंगे।आपको बता दें कि यह सीआरपीएफ की सुरक्षा संपूर्ण भारत में आकाश सक्सेना के साथ मुस्तैद रहेगी।आपको बताते चलें कि आकाश सक्सेना मोहम्मद आजम खान के धुर विरोधी हैं। और आजम खान के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमों की वह पैरवी भी कर रहे हैं। और आजम खान से जो वोट का अधिकार जिनकी शिकायत पर छिन गया है ,वह आकाश सक्सेना ही हैं।इन्हीं सब बातों को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा माना गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।आपको बता दें कि अब आकाश सक्सेना के पहले सुरक्षा घेरे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और दूसरे घेरे में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।आपको बताते चलें के आकाश सक्सेना की शिकायत पर जब आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। तो उनके द्वारा खाली हुई विधानसभा सीट पर दिसंबर 2022 में उपचुनाव कराया गया था। जिसमें आकाश सक्सेना भाजपा के चुनाव चिन्ह पर पहली बार विजई हुए।