Sk News Agency-UPकौशाम्बीग्रामीण समस्याजनसमस्याप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

यह हैं कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से सपा के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी।

पिता हैं सपा के राष्ट्रीय महासचिव और लंदन से की है पढ़ाई ।

Sk News Agency-UP

जनपद-कौशांबी  12/04/2024

ब्यूरो डेस्क————————समाजवादी पार्टी ने कौशांबी (सुरक्षित) लोकसभा सीट से ऐसे युवक को प्रत्याशी बनाया है जिसकी उम्र लोकसभा चुनाव लड़ने वालों में  संभवत: सबसे कम होगी।आपको बताते चलें कि कौशांबी (सुरक्षित) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व मंत्री एवं मंझनपुर  से विधायक इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज पर दाव लगाया है।

images
फोटो -पुष्पेंद्र सरोज सपा प्रत्याशी कौशांबी (सुरक्षित)

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को दो लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है।इनमें एक हैं पुष्पेंद्र सरोज जिनको कौशांबी सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रसे प्रत्याशी बनाया है, तो दूसरे हैं अजय प्रताप सिंह पिंटू सैंथवार उनको कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।आपको बता दें कि पुष्पेंद्र सरोज का जन्म 1 मार्च 1999 को हुआ है।और वह प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की सुलेम सराय में रहते हैं। और उनकी उम्र 25 वर्ष है।उन्होंने स्कूली शिक्षा देहरादून के नामचीन बोर्डिंग स्कूल से प्राप्त की है। और स्नातक की डिग्री क्वीन यूनिवर्सिटी से अकाउंटेंसी से स्नातक की डिग्री हासिल की है।उनके प्रत्याशी घोषित होते ही उनके आवास पर समर्थकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुशी जाहिर की है।अपने पिता की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए पुष्पेंद्र सरोज काफी समय से क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button