मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान।
5 दिसंबर को होगा मतदान और 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे।
लखनऊ
चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है।चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी। साथ ही साथ चुनाव आयोग ने अभी कहा कि उक्त जनपदों में चुनाव की तारीख के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
कहां-कहां होंगे चुनाव और क्यों?
आप को बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से, और रामपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा 3 बरस से अधिक सजा सुनाई जाने की बजह से रिक्त सीट घोषित दी गई है।
इन दोनों सीटों पर सीटों पर सपा नेताओं ने सामान्य चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की थी।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है–
10. नवंबर को अधिसूचना जारी होगी।
17. नवंबर को नामांकन किया जा सकता है ।
18. नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
21 नवंबर को नामांकन बापिस लिए जा सकते हैं।
आयोग ने इस उपचुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EBM) बीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
आपको बताते चलें के रिक्त सीट पर छह माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा लेना अत्यावश्यक है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?