“मेरा मन मेरे रंग” में बाल रचनाकारों ने दिखाई अपनी भावनाएं।
मॉरीशस इंटरनेशनल स्कूल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन।
जनपद अलीगढ़
बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका” अभिनव बालमन” द्वारा आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी भावनाएं।इस प्रतियोगिता का आयोजन महेंद्र नगर में स्थित मारीशस इंटरनेशनल स्कूल में भारी धूमधाम के साथ हुआ।जिसमें 173 बाल रचनाकारों ने अपनी अभिव्यक्ति को चित्रकला के माध्यम से अभिव्यक्त किया।बाल रचनाकारों ने मां, बचपन, पर्यावरण ,एवं देश भक्ति से संबंधित विभिन्न विषयों से जुड़े चित्रों को अपनी भावनाओं में पिरोकर कागज पर उकेरा। इन चित्रों में बाल रचनाकारों के मन में उपजीं भावनाएं विद्यालय परिवार को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों के व्यक्तित्व में विकास होता है। चित्रकला से जुड़कर बच्चों की को खुशी मिलती है। और उनकी कल्पनाओं को उड़ान भी मिलती है।“बाल मन” की उप संपादक संध्या ने कहा कि अभिव्यक्त बालमन पिछले 13 वर्षों से बाल रचनाकारों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करती आ रही है। कोविड-19 के बाद इस तरह बच्चों के बीच गतिविधि होना अपने आप में एक अलग बात है।वाल रचनाकारों द्वारा की जा रही चित्रकारी उनके रचनात्मकता को और निखारेगीइस अवसर पर विद्यालय की सह निदेशिका नीना सक्सेना, प्रधानाचार्य पायल अग्रवाल, कामिनी वार्ष्णेय, कला शिक्षिका कविता, रिंकी गौर , अलका वार्ष्णेय सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?