मृतक होमगार्ड्स की पत्नी को मिला एचडीएफसी बैंक की ओर से तीस लाख का चेक।
जिला अधिकारी द्वारा सौंपा गया मृतक बहादुर की पत्नी को तीस का चेक।
Sk News Agency-UP
Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर
जनपद-सहारनपुर –न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क
जिला अधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने तहसील बेहट के निवासी होमगार्ड स्वयंसेवक श्री बहादुर सिंह की पत्नी श्रीमती कमलेश को एचडीएफसी बैंक की पॉलिसी के तहत तीस लाख रुपय की धनराशि का चैक अपने कार्यालय में सोंपा। आपको बताते चलें कि 4 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले होमगार्ड स्वयंसेवक स्वर्गीय बहादुर की मृत्यु होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बैंक की पॉलिसी के अनुसार जो भी सहायता मृतक के परिवार को दी जाती है, इसमें किसी प्रकार की देरी और कोताही ना हो। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मृतक होमगार्ड स्वयंसेवक बहादुर सिंह के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में मदद के लिए परिवार के साथ खड़ा है।मृतक के परिजन अपने को अकेला महसूस ना करें। जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए आज दोपहर में बैंक के अधिकारियों ने पॉलिसी के तहत दी जाने वाली धनराशि का चेक जिलाधिकारी के हाथों से मृतक की पत्नी को ससम्मान प्रदान करवाया इस अवसर पर होमगर्ड्स के जिला कमांडेंट के अलावा एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड श्री अक्षय कुमार दीक्षित एवं जोनल हेड रिचा मिश्रा, कलस्टर हेड आशीष भाटिया सहित अन्य बैंक अधिकारी एवं होमगार्ड विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?