Sk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव।

पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को गिराकर एसएसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे किसान।

Sk News Agency-UP

जनपद –मुजफ्फरनगर

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र–आज सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर  महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर किसान एकत्रित हो गए।खेल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर किसानों का काफिला जीआईसी मैदान और एसएसपी कार्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया था।पुलिस द्वारा एसपी कार्यालय के पहले कुछ दूरी पर एक डिवाइडर बॉल से बेरीकेटिंग की जा चुकी थी।मगर आकर्षित किसानों ने इसे गिरा दिया और एसपी के कार्यालय में प्रवेश कर गये।इसके बाद कार्यकर्ता में एसपी कार्यालय के गेट पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगा दिया और वहीं धरने पर बैठे हुए थे।और धरना प्रदर्शन कर हल्ला बोल रहे थे।

IMG_20240815_220449
लाठियां से लैस भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता–Sk News Agency

धरने में किसानों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एतियातन के तौर पर रूट डायवर्ट  किया गया है। पुलिस द्वारा शहर की नाकेबंदी की गई है।मगर फिर भी किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से शहर में पहुंच रहे हैं। एसएसपी कार्यालय पर भारी फोर्स तैनात किया गया है।सीमावर्ती कई जिलों से ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर किसनों का  मुजफ्फरनगर पहुंचना लगातार जारी है।शिव चौक पर क्षेत्राधिकार सदर राम आशीष यादव भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।एसपी कार्यालय के आसपास भारती किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर लगातार पहुंच रहे हैं ।इस दौरान मीनाक्षी चौक से महावीर चौक सुजडू चौक से सर्कुलर रोड जीआईसी मैदान तक व जानसठ मार्ग से किसान  के वाहनों के आने के कारण सड़कों पर  काफी भीड़ लग रही है । जिसके कारण  दोपहिया व चार पहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को आने जाने  में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिल्ली व मेरठ तथा बड़ोत से आने जाने वाली सभी बस बहलना चौराहे से चल रही हैं। यह व्यवस्था एक दिन के लिए बनाई गई है। इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने मीडिया को बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यक्रम के मुद्दे नजर शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। रूट भी  डायवर्ट किया गया है ।

खबर —न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button