मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान।
पंजाब, गोवा ,उत्तराखंड में एक चरण में तो मणिपुर में दो चरण में और उत्तर प्रदेश में होंगे सात चरण में विधानसभा चुनाव।
लखनऊ
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-
उत्तर प्रदेश–7चरण– कुल विधान सभा सीटें403
पहला चरण—- 10फरवरी— 11जिले—-58सीटें
दूसरा चरण——14फरवरी—9जिले——55सीटें
तीसरा चरण—20फरवरी—–16जिले—–59सीटें
चौथा चरण—–23फरवरी—-9जिले——-60सीटें
पांचवां चरण—–27फरवरी—–11 जिले—60सीटें
छठवां चरण—3मार्च———-10जिले——57सीटें
सातवां चरण—-7मार्च———9जिले——-54सीटें
मणिपुर—-कुल विधानसभा सीटें 60
2—-चरण
पहला चरण—–27फरवरी
दूसरा चरण——3मार्च
पंजाब—–कुल विधानसभा सीटें —117
1——चरण। 14फरवरी
गोवा—–कुल विधानसभा सीटें–40
1——चरण।14फरवरी
उत्तराखंड—-कुल विधानसभा सीटें–70
1चरण।14फरवरी
नोट—–सभी राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी।
चुनाव आयोग ने आज से पार्टियों के रोड शो पदयात्रा साइकिल यात्रा रेल पर 15 जनवरी तक रोक लगाने का एलान किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 राज्यों की 690 विधानसभा सीटों के लिए 18: 3 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अब विधानसभा उम्मीदवार 28 लाख से 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे।
कोरोना पॉजिटिव की घर तक बोर्ड डलवाने जाएगी टीम।
80+से ऊपर के मतदाताओं ओ पोस्टल वैलेट की सुविधा।
चुनाव आयोग की मंशा 80-85 प्रतिशत मतदान की नहीं 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य।
चुनाव में लगे सभी कर्मियों को लगाई जाएगी वूस्टर डोज।
वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया गया है।
पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर ,थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क आज की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।
पोलिंग स्टेशन पर 1500 मतदाताओं की जगह अधिकतम 1250मतदाता ही मतदान करेंगे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?