Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़वाराणसीसराहनीय कार्य

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश कार-बाइक पर यह लिखा मिला तो होगी कार्यवाही।

कार बाइक पर जाट,राजपूत,गुर्जर,ब्राह्मण लिखा होने पर होगी कार्यवाही।

Sk News Agency-UP

वारासी  -18 अगस्त 2023

न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क– प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर कल गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी अवैध वाहन स्टैंड न चलने पाए साथ ही वाहनों पर जा सूचक बोर्ड लगाकर चलने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।उत्तर प्रदेश में अब कार बाइक पर जात सूचक शब्दों को लिखने वालों की अब खैर नहीं होगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि कर-बाइक पर जाति सूचक बोर्ड लगाकर कोई सड़क पर नहीं चल नहीं पाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि शहर के सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए। अवैध खनन एवं अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए।जनपद की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जाए।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी भी कार-बाइक पर जाट,राजपूत,गुर्जर, ब्राह्मण लिखा होने पर तत्काल मिटाया जाए और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। जिससे छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा रूप न ले पाएं ।ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जानी चाहिए।मुख्यमंत्री  ने कहा कि थाना अध्यक्ष भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकलें।उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और दुरुस्त किया जाए। इसके लिए होमगार्ड स्वयं सेवक और पीआरडी जवानों को प्रशिक्षित कर यातायात व्यवस्था में लगाया जाए।इस बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव,  मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, जिलाधकारी एस राजू लिंगम सहित तमाम नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button