मुख्यमंत्री ने जवाहर तापी परियोजना का किया निरीक्षण, कलेक्ट्रेट सभागार में की जिला के विकास कार्यों की समीक्षा।
मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण एवं कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण।

जनपद एटा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलावन क्षेत्र में निर्माणाधीन जवाहर तापीय परियोजना का निरीक्षण किया एवं कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एटा में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आया हूं और जनपद की चारों सीट भाजपा की झोली में डालने के लिए एटा की जनता जनार्दन का आभार प्रकट करता हूं।उन्होंने कहा कि एटा में इतना बड़ा संयंत्र लगा है कि अगले साल शुरू होने के बाद पूरे देश को बिजली देगा। इससे जनपद की पहचान भी बढ़ेगी और एटा का विकास भी होगा। बोले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एटा में मेडीकल कॉलेज होगा, मगर हमारी सरकार ने मेडीकल कॉलेज बना कर दिखा दिया। और निर्माण अंतिम चरण में है।उन्होंने जलेसर के गुरु और घंटों का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि जलेसर के घंटे एटा का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए विशाल घंटा जलेसर में ही बनाया जा रहा है इससे दुनिया में सनातन धर्म की आवाज सुनाई देगी।
उत्तर प्रदेश जल निगम नगरिया नगरीय द्वारा निर्माणाधीन वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।और कार्यदाई संस्था को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और कॉलज के प्राचार्य से कई प्रकार की जानकारियां ली।
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में उच्च स्तरीय बैठक में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षा के समय विधानसभा बार जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली ।और निराकरण का आश्वासन दिया।उन्होंने अवैध टैक्सी वह बस स्टैंड के संचालन के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एटा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का समुचित विकास किया जाए।उन्होंने स्मार्टफोन टेबलेट वितरण पीएम सो निधि योजना कोविड-19 एवं लंबी वैक्सीनेशन स्वामित्व योजना अमृत सरोवर योजना रोजगार सृजन योजना गोवंश संरक्षण योजना किसान सम्मान निधि योजना जल जीवन मिशन योजना आवास योजना सहभागिता योजना सहित कई योजनाओं की जिम्मेदार अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी छोटा जानवर दिखाई ना दे।इस अवसर पर मंडलायुक्त गौरव दयाल डीआईजी दीपक कुमार जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
—–Sk News Agency.Com
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?