Sk News Agency-UPआजमगढ़ग़ाज़ीपुरग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेष

मुख्तार अंसारी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभा अध्यक्ष अखिलेश यादव

परिजनों को बधाया ढांढस,सरकार की कार्य शैली पर उठाए सवाल।

Sk News Agency-UP

जनपद-गाजीपुर 07/04/2024

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———————समाजवादी पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज ग़ाज़ीपुर में सांसद अफजाल अंसारी के भाई  एव पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास (फाटक) पर पहुंचे।अखिलेश यादव ने लखनऊ से वाराणसी तक सफर हेलीकॉप्टर से तय किया, और उसके बाद वह गाड़ियों के काफिले के साथ गाजीपुर पहुंचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए सांसद अफजाल अंसारी घर के बाहर तक आये। और अखिलेश यादव ने उनके आवास पर करीब 1घंटे परिजनों के साथ रहकर शोक संवेदना व्यक्त की। अखिलेश यादव ने अंसारी परिवार के साथ काफी देर तक संवाद किया।इस दौरान पर जिन्होंने पूरी घटना को विस्तारसे बताया।इस दौरान अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसरी के कस्टोडियल  डेथ को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जो कुछ हुआ वह सवाल पैदा करता है।उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार दोष पूर्ण और भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है।कस्टोडियल डेथ के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों से आगे निकल चुका है।उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सरकार के न्यायपर भरोसा नहीं है।

images
परिजनों से बातचीत करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव-Sk News Agency

उन्होंने सरकार से मांग की कि लंबे समय से मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे, और उन्होंने खुद को धीमा जहर दिए जाने की बात कही थी लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने आगे कहा कि जो सरकार जो सरकार अपने नागरिक को सुरक्षा नहीं दे पाती हो ,वह जनता की सरकार कहलाने  लायक नहीं है ।मीडिया के सवालों  का जवाब देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के वर्तमान जज की अगुवाई में जांच होगी तभी पूर्व विधयक की मौत के मामले की सच्चाई सामने आ पायेगी।इस दौरान जनपद की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।अखिलेश यादव के आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया था, और मुख्तार अंसारी  के आवास के आसपास भारी पुलिस तैनात कर दिया गया था।बताते चलें कि अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजल अंसारी को गाजीपुर से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।

खबर -न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button