उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

मुकुल गोयल बने प्रदेश के नए डीजीपी। कार्यभार ग्रहण किया।

नए डीजीपी ने कहा क्राइम कंट्रोल करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

लखनऊ

images

30 जून को रिटायर हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की जगह 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल को बनाया गया है। प्रदेश के नये डीजीपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुकुल गोयल ने मीडिया को  संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश की जनता में अमन-चैन एवं पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना होगा। विकरु कांड पर खुलकर बोले नए डीजीपी ।उन्होंने कहा कि छोटी सी चूक बन गई थी बड़ी घटना। जिसमें हमारे जांबाज पुलिस कर्मियों को शहीद होना पड़ा। उन्होंने बताया कि अब जिलों के चार्ज कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और कर्तव्य शील आईपीएस अधिकारियों को ही दिए जाएंगे। तथा पुलिस का इकबाल कायम करना हमारी प्राथमिकता में है।रिश्वतखोर  पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होना निश्चित है। जनता जनार्दन एवं अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी बनने से पूर्व मुकुल गोयल बीएसएफ में एडीजी थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button