उत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़मिर्ज़ापुरराजनीतिराज्य

मिर्जापुर में डीएम द्वारा कराए गए विकास कार्यों की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों के दिए निर्देश।

Sk News Agency–उत्तर प्रदेश

जनपद— मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जनपद में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना और विकास कार्यों की समीक्षा की।और उपमुख्यमंत्री बोले—

अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एक टीम भावना के साथ कार्य करें और जनपद को नंबर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

आयुष्मान भारत के तहत प्रत्येक आशा/ सी एच ओ प्रतिदिन 20 से 25 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य बनाकर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें।

जनपद के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर विद्युत बकाए का एसएमएस भेजकर जानकारी दें, जिससे समय से बिल भुगतान करने में वक्ता को समस्या का सामना ना करना पड़े।

बिजली, पानी, सड़क, स्कूल एवं अस्पताल के क्षेत्र में टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करते हुए जनपद को प्रदेश में नंबर एक पर लाया जाने का प्रयास किया जाए।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 लड़कों के सापेक्ष 12 सड़कों को पूर्ण किया गया है शेष तीन को भी पूरा कर दिया जाए।

उन्होंने कहां के लक्ष्य के सापेक्ष दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ चिकित्सकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं।अस्पतालों में रिक्त पदों की स्वीकृति कर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर तत्काल न्युक्ति की जाए।

images

लहुरियादह मैं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के प्रयास पर जिलाधिकारी की उप मुख्यमंत्री द्वारा भुर भुर प्रशंसा की गई।

जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा के किसी भी अपराध करने वाले अपराधी विशेषकर महिला अपराध से जुड़े अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

उप मुख्यमंत्री द्वारा हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर को क्रियाशील करने का भी निर्देश दिया।

उप मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन ,स्वच्छ भारत मिशन, विंध्य कार्य योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, कृषि सहित कई विभागों की कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई।इस समीक्षा बैठक में आगमन पर मंडलायुक्त डॉक्टर मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा उप मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया।इस बैठक में जनप्रतिनिधियों में  विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा के विधायक डॉ विनोद विन्द, श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह सदस्य विधान परिषद, राजू कनौजिया अध्यक्ष जिला पंचायत, बृजभूषण सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राम लोटन बिंद जिला अध्यक्ष अपना दल,सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडे व  उदय पटेल के अलावा पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी बीएस सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री द्वारा विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया।

 

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button