मांगों को लेकर दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में सरकारी योजनाओं में आदर्श दिव्यांग उत्थान समिति ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप।
जनपद एटा
अपनी मांगों को लेकर आदर्श दिव्यांग उत्थान समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह को दिया है जिसमें उनकी निम्न मांगे मांगी हैं।
***दिव्यांगों ने पट्टा आवंटन की मांग के अलावा बैंक मुद्रा योजना तथा आधार कार्ड पर लोन नहीं देती है। जिससे रोजगार करने के लिए संकटों का सामना करना पड़ता है।
***विभाग द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि ₹10000 है उसे बढ़ाकर ₹100000 किया जाए।
***दोनों पति पत्नी के दिव्यांग की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दलाई जाए।
***दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।
***गैस सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से उच्च शिक्षा निशुल्क प्रदान कराई जाए। जिसे दिव्यांग भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर आदर्श देवांग उत्थान समिति के प्रबंधन/ सचिव जीके (आर एस राजपूत),संतोष कुमार, एनुल कुरैशी,अरविंद कुमार, मनोज कुमार गोला,मीरा देवी ,सरोज देवी, शीला देवी,राकेश कुमार, वकील, अनिल कुमार ,राजेश्वर सिंह ,श्री राम ,सत्यवती देवी, डाल चंद्र,,गनेश पाल सिंह, सहित कई दर्जनों दिव्यांग जन मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?