Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मणिपुर की घटना से देश हुआ शर्मसार: सुनील चौधरी

भारतीय किसान यूनियन सुनील ने एसीएम प्रथम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

Sk News Agency-uttar Pradesh

जनपद अलीगढ़ (न्यूज़ एजसीनेटवर्क)

images

भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारी राजा महेंद्र प्रताप सिंह पर भारी संख्या में इकट्ठे हुए ।और उसके पश्चातबेटी हम शर्मिंदा हैं तेरे गुनाहगार जिंदा है, मणिपुर सरकार को बर्खास्त करो, महिलाओं को न्याय दो जैसे नारे लगाए गए।उसके बाद सभी पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूच कर गए जहां पर उन्होंने एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि मणिपुर की घटना से देश शर्मसार हुआ है ।किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटना देश और समाज दोनों को कलंकित करने वाली है। देश के प्रधानमंत्री इस घटना पर ना बोलना बहुत ही शर्मनाक है ।और सरकार को तुरंत ही मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।एसीएम प्रथम को ज्ञापन सोंपते पदाधिकारीऔर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जय वीर सिंह सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए  दोषियों को फांसी की सजा की मांग की, जिससे घटना कोई पुनरावृत्ति ना हो सके।जिला अध्यक्ष किशन सिंह लोधी ने कहा कि भारत सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘का नारा देती है। और महिला सुरक्षा की बात करती है ।और प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि 56 इंच का सीना है, आज उस 56 इंच के सीने ने पूरे देश को  शर्मसार करके रख दिया है।इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद प्रियदर्शी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर, प्रदेश सचिव विनोद चौधरी, प्रदेश सचिव संतोष कुमार, प्रदेश सचिव विपिन यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतमजिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा जिला सचिव छोटेलाल जिला सचिव रूपकिशोर जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार जिला सचिव अजय पाल सिंह सहित तमाम पदाधिकारी एवं कई सैकड़ों  किसान उपस्थित थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button