भीम आर्मी का चंद्रशेखर रावण की सुरक्षा को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन।
देशभर के अलग-अलग राज्यों के कार्यकर्ता पहुंचे जंतर मंतर।
Sk News Agency-UP
(नई दिल्ली)
न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क- नई दिल्ली में स्थित जंतर मंतर पर आज शुक्रवार को भीम आर्मी के द्वारा रैली आयोजित की गई है। जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों के भीम आर्मी से जुड़े संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे हैं और भीम आर्मी की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि 28 जून को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पर सहारनपुर हाईवे पर हमला हुआ था जिसमें उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग हुई थी जिसमें एक गोली उनके पेट को छूते हुए निकली थी।उसके बाद युवा दलित नेता रावण को सहारनपुर के जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।पुलिस ने आजाद पर हमला करने वालों को गिरफ्तार भी कर लिया था। आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए गए हैं इस मामले को लेकर सहारनपुर पुलिस गंभीरता से इन्वेस्टिगेशन कर रही है। चंद्रशेखर को केंद्र सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर भीम आर्मी ने आज शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि किस तरह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में चंद्रशेखर रावण को जान से मारने की कोशिश की गई।इस हमले की हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं ।असली दोषी अभी भी कटघरे से बाहर घूम रहे हैं।भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो पकड़े गए हैं वह असली गुनाहगार नहीं है ।असली गुनाहगार तक तो पुलिस पहुंची भी नहीं है।कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब साधु बाबाओं को देश में जेड प्लस सुरक्षा दी जा सकती है तो फिर हमारी भीम आर्मी प्रमुख क्यों नहीं। कुछ का कहना है कि यह रैली लोकसभा चुनाव से पहले इसलिए की गई है की लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास कराया जा सके।इस प्रदर्शन में अपना समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंचे हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?