भारी संख्या में हुए डाक्टरों के ट्रांसफर तो क्या विभागीय मंत्री से बिना पूछे किए गए थे?
स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव से पत्र लिखकर मांगा जवाब।
लखनऊ
प्रदेश में 30 जून को बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग में हुए स्थानांतरण पर सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभाग के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिख कर जवाब तलब किया है। उपमुख्यमंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से तबादले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें स्थानांतरण नीति का पालन नहीं किया गया है। और मनमाने तरीके से डॉक्टरों के स्थानांतरण किए गए हैं।
उन्होंने पूछा है कि जिन जिन चिकित्सकों के स्थानांतरण किए गए हैं क्या वह सत्यापित कर लिए गए हैं। कि स्थानांतरित डॉक्टरों की अवधि से अधिक समय से तैनात कोई भी चिकित्सा अधिकारी उस जिले मंडल और अस्पताल में अब कार्यरत नहीं है। सहित पांच बिंदुओं पर जवाब तलब किया है।बताते चलें कि पिछली योगी सरकार में भी प्रदेश के कानून मंत्री रहते हुए बृजेश पाठक ने कोरोना काल में कई सवाल उठाकर स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?