उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

भाजपा ने मंत्री और विधायकों के पार्टी छोड़ने से बदली रणनीति, अब वर्तमान 25से36 विधायकों के ही कटेंगे टिकट।।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लिया गया फैसला।

लखनऊ

images

भारतीय जनता पार्टी कई दिन से इस मंथन में लगी हुई थी। कि फीडबैक के आधार पर विधायकों की टिकट काटे जाऐं। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में दारा सिंह चौहान,  धर्म सिंह सैनी सहित दर्जनों विधायकों के पार्टी छोड़े जाने की वजह से पार्टी बैकफुट पर आ गई है।सभी विधायकों और मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाए जाने के बाद से समाजवादी पार्टी का फायदा होते दिख रहा है। यह देख कर भारतीय जनता पार्टी पार्टी सतर्क हो गई है।तो मौजूदा मंत्री और विधायकों के 100 से ज्यादा टिकट काटे जाने थे।मगर इस भगदड़ की वजह से पार्टी ने अपना रुख मोड़ लिया है।और दिल्ली में हुई  भाजपा कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।कि  उत्तर प्रदेश में भाजपा के 300 विधायक हैं।मगर फीडबैक और छवि के आधार पर कम से कम 100 विधायकों के टिकट काटे जाने थे।मगर इस महत्वपूर्ण बैठक में 30 से 35 विधायकों के टिकट काटे जाने की ही सहमत बनी है। शीर्ष नेतृत्व लगातार मानिटरिंग कर रहा है।

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button