Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाजनसमस्याराजनीतिविशेषसराहनीय कार्य

भाजपा करेगी ग्रामपंचायत स्तर पर युवा चौपाल का आयोजन|

युवा चौपाल में सांसद/विधायक/जिलाध्यक्ष करेंगे प्रतिभाग|

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा 

images

न्यूज एजेंसी संबाद—————- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भारतीय युवा जनता मोर्चा द्वारा प्रत्येक  ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली युवा चौपाल कार्यक्रम के मुद्दे नजर एक बैठक का आयोजन किया गया |जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के नेता  प्रांशु दत्त द्विवेदी द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के क्रम में  इस महत्वपूर्ण  बैठक में क्षेत्रीय  उपाध्यक्ष युवा मोर्चा एवं वृज क्षेत्रों/ प्रभारी जनपद एटा गौतम चौहान द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया आया | जिसमें जिला प्रभारी द्वारा बताया गया कि मंडल स्तर पर प्रत्येक  ग्राम पंचायत पर युवा चौपाल का आयोजन किया जगाएगा | जिसमें क्षेत्रीय सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभा करें गए | यह कार्यक्रम 25 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक लगातार मचलेगा | इस इस युवा चौपाल के प्रत्येक कार्यक्रम में 200 युवाओं के साथ चौपाल आयोजित की जाएगी | इस चौपाल में केंद्र सरकार की अभी तक की उपलब्धियां एवं योजनाओं को युवाओं  के बीच रखा जाएगा | जिसमें पार्टी की प्राथमिकता रहेगी कि जो नए मतदाता है उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीतियों, कूटनीतिक, आर्थिक नीतियों, नया भारत निर्माण की नीति ,आदि  के बारे में विस्तार से बताया छाएगा | 2014 से 2024 के बीच में आर्थिक दृष्टि से भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से पांचवा अर्थव्यवस्था बन गया है |राम मंदिर का  निर्माण हुआ हैं, धारा 370 को बिना किसी उपद्रव के जो देश के विकास में बाधा थी उसे हटाया गया है ,देश में एक्सप्रेस वे, हाई-व ,स्पीड रेल डेडीकेट एक, फेड कॉरिडोर बनाए आए, ऐसे ही तमाम विकास की योजनाएं जो पूर्ण हो गई हैं, और बहुत सी ऐसी विकास की योजनाओं की आधारशिला रखी गई हैं, उसके बारे में युवाओं से चर्चा की जाएगा | 2024 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो घोषणा पत्र जारी किया जाएगा | उसके भी सुझाव इन्हीं चौपाल के माध्यम से लिए जाएंगेे | प्रेस वार्ता के समय जिला अध्यक्ष देवेंद्र भदौरिया,  जिला मीडिया प्रभारी अभय कुमार, जिला महामंत्री युवराज सिंह ,अनिल यादव , क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य कुशल  खितौलिया, जिला उपाध्यक्ष अमित राजपूत ,जिला मंत्री हर्ष पाठकों, सर्वेंद्र यदुवंश एवं सभासद जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश पचौरी, सहित  दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button