जनपद एटा
(पिलुआ)
2 हफ्ते से हो रही लगातार बारिश ने क्षेत्र के कई गरीबों को बेघर कर दिया है। किसी के मकान गिर रहे हैं ,तो किसी की दीवारें, तो किसी की झोपड़ी लगातार हो रही बारिश ने आमजन का जीवन जीना दुश्वार कर दिया है।
लगातार हो रही बारिश में मकान और दीवारें गिर रही हैं। आज गांव इटारी निवासी रजनीश कुमार उर्फ छोटे पुत्र कल्लू सिंह का दिन में दिन में जब रजनीश की पत्नी कांति देवी बक्से में से कुछ सामान निकाल कर बाहर रखने गईं। वह निकल कर बरामदे में ही आ पाईं, उसी समय कमरे की छत भरभरा कर गिर पड़ी। और कांति देवी बाल-बाल बच गयीं।
कमरे में रखा खाने पीने और ओढ़ने बिछाने का सामान तथा गेहूं भी दब गए।
रजनीश कुमार को कुछ दिनों महीनों पूर्व ही मार गया है आधे धड़ में लकवाा।
बताते हैं कि रजनीश कुमार के 2 पुत्र हैं जो अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई एवं नौकरी कीतैयारी कर रहे हैं। इस कुमार को कुछ महीनों पूर्व आधे धड़ मैं लकवा मार गया है। जिसमें एक पैर और एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है। रजनीश की पत्नी कांति देवी खेती एवं भैंस पालकर उनका इलाज करा रही हैैं। और अपने बच्चों का भरण पोषण करती हैं।
खबर लिखे जाने तक कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?