अलीगढ़आगराउत्तरप्रदेशउत्तराखंडग़ाज़ियाबादजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल युद्ध का विजय दिवस।

कारगिल युद्ध लड़ने वाले योद्धाओं को अपने सम्मुख पाकर रोमांचित हुए बच्चे।

जनपद अलीगढ़

IMG_20240815_220449

विजय दिवस के उपलक्ष में अलीगढ़ के प्रतिष्ठित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल आर.के सांगवान व मेजर देवी सिंह रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कर्नल सांगवान एवं मेजर देवी सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने संयुक्त रूप से भारत मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुरू की  गई।उसके बाद विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कर्नल सांगवान ने बच्चों से बातचीत करते हुए बताया कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अभूतपूर्व  कौशल का प्रदर्शन किया। और दुश्मन को परास्त किया। इसमें हमारे कई जवान शहीद हुए मगर हमने 26 जुलाई 1999को कारगिल युद्ध फतह कर लिया।और तभी से हम  इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं।उन्होंने बच्चों से जीवन में अनुशासन के साथ-साथ राष्ट्र सेवा करने का भी आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को एनसीसी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि एनसीसी युद्ध के समय देश की द्वितीय रक्षक दल के रूप में नागरिकों की सेवा करती है।कोरोना की माहमारी से एनसीसी के जंवाज कैडिटों  के द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए। जो लोगों के दिल में अलग जगह बनाए हुए हैं।प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में एनसीसी के स्वतंत्र आवंटन के लिए भी कर्नल सांगवान द्वारा आश्वासन दिया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि कारगिल युद्ध में सहभागिता  करने वाले सांगवान जी को देखकर  श्रद्धा का भाव सवत: ही मन में आ जाता है। प्रधानाचार्य ने बुके एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर  मुख्य अतिथि कर्नल आरके सांगवान सहित आए हुए सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया।आयोजन का मंच संचालन डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर एनसीसी के सूबेदार मेजर देवी सिंह, श्रीमती सुधा सिंह, पूर्व सैनिक हम्भीर सिंह,पल्लव कुमार, दीक्षा, उदित कुमार, नीतू दास सहित सैकड़ों गणमान्य एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button