बोले मुख्य न्यायाधीश हम वकीलों की कमाई कराने के लिए नहीं बैठे।
एक केस की सुनवाई के दौरान बुरी तरह भड़क गए- मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़।
Sk News Agency-New Delhi
नयी दिल्ली —21-4-2023
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ अपनी साफगोई और सख्त तेवर के लिए पूरे देश में प्रसिद्धि पा चुके हैं।आज शुक्रवार को भी एक मामले की सुनवाई दौरान मुख्य न्यायाधीश के तेवर देखने को मिले।एक वकील की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम केस में शामिल करने की मांग पर वह भड़क गए।और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि हम यहां वकीलों की कमाई करने के लिए नहीं बैठे हैं। लाइव लां रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम जानते हैं कि कौन अदालत में पेश हुआ है, और कौन नहीं।और बोले कि हम जानते हैं कि कौन कोर्ट में पेश हुआ और कौन नहीं। यदि कोई अदालत में आया ही नहीं तो हम क्या कर सकते हैं।हम ऐसे लोगों की मदद नहीं करेंगे उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया। इससे पहले वह 11 अप्रैल को भी एक केस की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने एक वकील को फटकार लगाई थी। और यह फटकार दरअसल इस वजह से लगाई गई थी कि मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने एक केस की सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तारीख तय की थी । इस पर वकील ने कहा था कि इसकी जल्दी सुनवाई ना हो पाए तो क्या मैं दूसरे बेंच के सामने जाकर नई तारीख ले सकता हूं।इसी बात को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने भड़कते हुए कहा था कि मेरी अथॉरिटी को चैलेंज मत करिए। आप दायरे में रहकर वकालत कीजिए।उन्होंने आगे कहा था कि हम आपको 17 अप्रैल की तारीख दे रहे हैं इस पर 17 को ही बात होगी, इसे जल्दी तारीख के लिए कहीं और मेंशन न करें।उनकी इस फटकार के बाद वकील ने कहा था कि मुझे माफ करें। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आपको माफी दी जाती है। लेकिन मुझे भी क्षमा करें, 17 अप्रैल का मतलब 17 अप्रैल ही है, मेरी अथॉरिटी खिलाफ खिलवाड़ करने की कोशिश न करें।
खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?