बीए एलएलबी में पुन मूल्यांकन के लिए समाजवादी छात्र सभा ने सौंपा ज्ञापन।
सपा छात्र सभा के नेता मोहम्मद मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में सौंपा गया।
Sk News Agency-UP
जनपद- अलीगढ़—- न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क
आज विवेकानंद कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य को समाजवादी छात्र सभा के नेता मोहसिन मेवाती के द्वारा बीए एलएलबी में पून मूल्यांकन के लिए ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपते हुए मोहसिन मेवाती ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय ने हाल ही में बीए /एलएलबी और एलएलबी का परिणाम घोषित किया था। जिसमें गलत मूल्यांकन किया गया है।गलत मूल्यांकन में परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से किया जाए। परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का खेल खेलते हुए अनियमितताएं बरती गई है। विश्वविद्यालय द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण परीक्षार्थियों को अत्यधिक मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है।छात्र नेता ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि विश्वविद्यालय को जल्द ही समस्या से अवगत कराया जाएगा।इस मौके पर विवेकानंद कॉलेज के छात्र मोहम्मद मोहसिन मेवाती, निधि चौहान, काव्या , संभल, जावेद, सम्बुल ,जावेद इमरान, राजकुमार शर्मा, आरिफ खान, रवि कुमार, तस्लीम इमरान ,कुलदीप कुमार सहित दर्जनों युवा छात्र नेता मौजूद रहे।