बसपा-भाजपा के विधायक पूर्व विधायक और पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी में हुए शामिल।
भाजपा बसपा की नीतियों से त्रस्त होकर थामा सपा का दामन।
लखनऊ
आज समाजवादी पार्टी में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा में नेता रितेश पांडे के पिता और पुर्व सांसद राकेश पांडे आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इनके साथ साथ भाजपा की विधायक कांति सिंह व पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा भी अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी हो गए। सपा में शामिल होने वाले नेताओं ने अपनी -अपनी पार्टी मैं उपेक्षित होने का भी आरोप लगाया।बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सपा में शामिल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इन नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी की सत्ता आने पर 360 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने का ऐलान किया है तब से भाजपा सदमे में है।उन्होंने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट की मुताबिक सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि के नेता भारतीय जनता पार्टी में हैं ।भाजपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें शामिल होने के बाद अपराधियों के पाप धुल जाते हैं।