Sk News Agency-UPबरेलीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बरेली में कांवड़ यात्रा को दूसरे समुदाय की महिलाओं ने रोका।

मस्जिद के सामने से डीजे ले जाने पर अडे कावड़ियों पर लाठीचार्ज।

SNews Agency-UP

जनपद बरेली (न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क)

images

जनपद बरेली में कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों पर हुए पथराव के 1 सप्ताह बाद भी तनाव बरकरार है। आज रविवार को जिस रूट से कावड़ यात्रा निकाली जानी थी ।उसी रूट पर दूसरे समुदाय की महिलाओं ने कावड़ यात्रा वाले रूट पर धरना देना शुरू कर दिया।महिलाओं को हटाने के लिए पुलिस/प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किया गया ,लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई।हालात बेकाबू होते देख कर देखे तो थाना बारादरी स्थित जोगी  नवादा में जनपद के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। और महिलाओं को समझाने का काफी प्रयास किया।और महिलाएं भी कावड़ यात्रा को अपने धर्म स्थल के सामने से ना निकलने देने की जिद पर अड़ गई।और कावड़िए भी जोगी नवादा की शाह नूरी मस्जिद के सामने से कावड़ यात्रा निकलने पर अड़े हुए थे।प्रशासन द्वारा काशी मान मनोबल की गई मगर वह दूसरे रूट से कावड़ यात्रा निकालने को राजी नहीं हुए। और कावड़िए जनपद के उच्च अधिकारियों की बात सुनने को राजी नहीं हुए और जोर शोर से डीजे बजा कर डांस करने लगे और जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कुछ नहीं समझ रहे थे।तो जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी गुस्सा आ गया उन्होंने लाठियां फटकार कर कावड़ियों को खदेड़ने का आदेश दिया ।मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो आंसू गैस के गोले भी चलाए गए पुलिस ने गली में खड़े तमाम कावड़ियों पर डंडे बरसाए।जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। और उसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।आपको बताते चलें कि आज सुबह 10:00 बजे से ही  पंचायत चल रही थी। जिसमें कभी मुस्लिम समुदाय बिगड़ता था, तो कभी कावड़िए।अंत में उच्चाधिकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स पीएसी और कई थानों की फोर्स को बुलाकर स्थित को काबू में किया।इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।आपको बता दें कि कावड़ियों के समर्थन में सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद ,हिंदू जागरण मंच व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए और कावड़ यात्रा रोकी जाने का विरोध करने लगे थे।

 

 

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button