बच्चों के चहेते बन गए हैं चौकी प्रभारी राजू पुर।
बच्चों को खाने मैं दी जाती हैं टॉफी और चॉकलेट और फिर चलती है क्लास।
जनपद सहारनपुर
थाना और चौकियों में आपको अक्सर लोग फरियाद लेकर आते तो दिखाई देते होंगे। मगर एक चौकी जनपद सहारनपुर में थाना देवबंद की राजूपुर ऐसी है जिसमें बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं।हां यह बात सच है , और आपको सुनकर कुछ अजीब सा लग रहा होगा, मगर यहां ऐसा ही चल रहा है।तेज तेज तर्रार छवि के उप निरीक्षक यशपाल सिंह इस चौकी की चौकी प्रभारी है और यह बच्चों में पुलिस वाले अंकल के नाम से प्रसिद्ध है।
यह युवा तेजतर्रार चौकी प्रभारी कभी बच्चों के बीच गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक और नमकीन बांटता हुआ मिल जाएगा ,तो कहीं चौकी पर बच्चों को पढ़ाता हुआ।यह उपनिरीक्षक छोटे-छोटे बच्चों से लगाव के कारण प्रशंसा का पात्र बन गये हैं। और गरीब बेसहारा बच्चों का अभिभावक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर रहे हैं। यह उपनिरीक्षक जिस भी जिले में और जहां भी रहता है।
अपनी अमृत भाषा शैली और कर्तव्य निष्ठा से जनता जनार्दन का दिल जीत लेता है। जनता जनार्दन में चर्चा का विषय बन गया है ।यदि इसी तरह के सभी पुलिस कर्मी अपने दायित्व का निर्वाह करें, तो पुलिस की छवि में चार चांद लग जाएंगे।
स्रोत सोशल मीडिया
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?