Sk News Agency-UPएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़विशेष

बच्ची को क्लास रूम में छोड़कर स्कूल बंद कर जाने वाले शिक्षकों पर हुई कार्यवाही।

राहगीरों ने ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला था।

SNews Agency-UP

जनपद-एटा —5अगस्त 2023

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र  —-सोमबार को अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के सराय अगहत प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कक्षा एक की छात्रा राधिका पुत्र ओमपाल सिंह छुट्टी के समय क्लास में ही सो गई थी।उसके बाद  बाद शिक्षकों ने बिना देखे ही विद्यालय बंद कर दिया और अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।जब राधिका जगी तो अपने को अकेला पाकर कर रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने गांव के लोगों को यह घटना बताई तो ग्रामीणों ने ताला तोड़कर बच्ची को क्लास रूम से बाहर निकाला।उसके बाद बच्ची को पूछने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। क्लास में बंद हुई बच्ची का किसी ने खबर सुनकर वीडियो बना लिया। और ताला तोड़कर निकालने का भी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो की जांच जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने अलीगंज विकास खण्ड क्षेत्र के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह अहिरवार को सौंपी। जांच के बाद सराय अगहत प्राथमिक विद्यालय द्वितीय  के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व सहायक अध्यापक पूजा की लापरवाही सामने आई।

images
क्लास रूम में बंद छात्रा राधिका

उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button