फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तारों से भैंस मरी, दबंग ने कटीले तार में लगा दिया था करंट।।
इसी कटीले करंट के तार से पूर्व में दो गाय एक सांड की भी हो चुकी है मौत।।।
जनपद एटा
निधौली कला
थाना क्षेत्र निधौली कला के गांव नगला खिल्ली में आज सुबह करीब5:00 बजे विनोद कुमार की पत्नी भूरी देवी खूंटे पर भैंस बांध रही थी ।तो भूरी देवी के हाथ से छूट कर भैंस पास में मक्के के खेत में घुस गई। जो कि विपन कुमार पुत्र सुखविंद्र सिंह का है। मक्के के खेत मे चारों तरफ से विपन कुमार ने कटीले तार लगा रखे हैं ।और उस में बिजली का करंट भी लगा दिया है। भूरी देवी ने जाकर देखा तो उसकी भैंस करंट लगने से तड़पा रही थी। और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।जब भूरी देवी ने विपिन कुमार से कहा कि तुमने कटीले तार के अलावा मक्का के चारों तरफ बिजली का करंट भी लगा रखा है। किसी को बताया भी नहीं है इससे चिपक कर मेरी भैंस मर गई है। जा कर देख लो तो उसने कहा कि मैं तो इसी तरीके से लगाऊंगा। तू जो कर पाए से कर ले। बताते चलें कि विनोद कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह खुद पैर से विकलांग है। और पत्नी भूरी देवी एक हाथ से विकलांग है। इनके दो वेटे हैं जिसमें एक की उम्र 6 वर्ष और दूसरे की उम्र 9 वर्ष है।विनोद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उसने कर्ज लेकर भैंस को खरीदा था। जिसकी कीमत आज के समय लगभग 70-80हजार रूपये है। और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था ।ग्रामीणों ने बताया कि विपिन कुमार ने जो मक्का के खेत में करंट का तार लगाया है। वह संदीप कुमार पुत्र राम प्रकाश के यहां से कटिया डालकर लगाया है।विनोद कुमार के साथ करीब आधा दर्जन ग्रामीण रिपोर्ट लिखाने थाने में आए। तो जनप्रिय थाना अध्यक्ष शंभू नाथ ने रिपोर्ट लिखकर जांच पड़ताल शुरू कराई है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?