Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रेम रंजन सिंह ने एटा के 111वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान आधा दर्जन अधिकारी उपस्थित रहे।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा  04सितम्बर 2023

न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क—-जनपद भदोही से औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रेम रंजन सिंह ने सोमवार देर रात जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।आपको बताते चलें कि दो दिनों पूर्व शासन ने कई जिलों के जिला अधिकारियों को हटाया था।जिसमें एटा के जिलाधिकारी रहे अंकित कुमार अग्रवाल का भी स्थानांतरण हुआ था।जिनका जनपद में 2 वर्ष से अधिक का कार्यकाल जिलाधिकारी के रूप में रहा।और उनकी शासन ने जनपद भदोही में औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ  प्रेम रंजन सिंह को जनपद एटा का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था।आपको बताते चलें कि प्रेम रंजन सिंह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।प्रेम रंजन सिंह जनपद गाजियाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर और प्रयागराज और उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तथा अलीगढ़ और गोरखपुर में विकास प्राधिकरण के बीसी पद पर तथा अलीगढ़ में नगर आयुक्त के पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।इसके अलावा प्रेम रंजन सिंह संत कबीर नगर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

images
पदभार ग्रहण करते नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह–sk News Agency

आपको बताते चलें कि प्रेम रंजन सिंह जनपद एटा के 111 जिलाधिकारी होंगे।नवागढ़ जिलाधिकारी ने  कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।इस दौरान जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार बाजपेई,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आयुष कुमार चौधरी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा,एवं वरिष्ठ  कोषाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button