प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पायी 15वीं रैंक।
शिक्षक की जगह अब संभालेंगी उपजिलाधिकारी का कार्यभार।

SkNewsAgency.com
Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर
जनपद-फतेहपुर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जब जारी हुआ। तो इसमें जनपद फतेहपुर की प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल ने भी अपना नाम रोशन किया है। और वह 15 वी रैंक पाकर एसडीएम बनने जा रही हैं।जनपद के तेलियानी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में सहायक अध्यापक के पद पर निधि पटेल कार्यरत हैं।जिन्होंने अध्यापन कार्य करते हुए भी उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 15 वीं रैंक हासिल की है।निधि पटेल जनपद के भिटौरा विकासखंड के सहनी पुर गांव की रहने वाली हैं। निधि पटेल अपनी मां और भाई के साथ शहर के पक्का तालाव मोहल्ले में निवास करती हैं। उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। उनके पिता विजय बहादुर पटेल जिला चिकित्सालय में एक्स-रे विभाग में डीआरए (डार्क रूम असिस्टेंट) के पद पर कार्यरत थे । उनकी कुछ साल पहले कोरोना की महामारी से मौत हो चुकी है। आपको बताते चलें कि निधि पटेल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में हुई थी। और उन्होंने स्नातक क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज विश्वविद्यालय से किया है। निधि का कहना है कि 2018 में उनका चयन ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भी हो गया था। लेकिन उनका सपना पीसीएस अधिकारी बनना था जिसके चलते उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी छोड़ दी थी।उसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका बन गई और तभी सेवा शिक्षण कार्य कर रही है। और उनका प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उनका दूसरा प्रयास था, और दूसरे प्रयास में ही उन्होंने पूरे प्रदेश में 15 वी रैंक हासिल की है।निधि पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के त्याग गुरुजनों का मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार बचपन से ही उनका सपोर्ट करता रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तरफ जाने की प्रेरणा मुझे अपने पिता से प्राप्त हुई है।
नोट– ऐसी ही उत्साहवर्धक खबरें पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से अवश्य डाउनलोड कर ले
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?