प्रशंसनीय कार्य करने वाले होमगार्ड्स जवानों को राज्यमंत्री ने किया, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
प्रशस्ति पत्र पाकर होमगार्ड कार्मिकों के खिले चेहरे।
जनपद हरदोई
sk News Agency सदैव आपके मोबाइल पर
आज जिला कमांडेंट कार्यालय पर प्रदेश के उत्पाद शुल्क उत्पाद शुल्क और शराब निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने जिला कमांडेंट मनोज कुमार सिंह के साथ मिलकर प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया।यह प्रमाण पत्र उन्हीं होमगार्ड्स अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को वितरण किए गए ।जिन्होंने दिल्ली के एमसीडी निर्वाचन 2022 एवं डायल 112 ,यातायात ड्यूटी , शांति व्यवस्था ड्यूटी,अच्छा कार्य, अच्छा टर्नआउट, अच्छी वर्दी, पहनकर ड्यूटी के दायित्व का निर्वाह उच्च श्रेणी में किया है।प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में जिला कमांडेंट के सहायक श्री महेश प्रसाद,कंपनी कमांडर श्याम मुरारी पाठक, कंपनी कमांडर अखिलेश कुमार पांडे, मुनीर अली राम सागर यादव रामकुमार संतोष कुमार अवस्थी,एवं प्लाटून कमांडर शिवाजी सिंह विजय कुमार निर्भय कुमार शुक्ला जितेंद्र कुमार गौतम , लाल बहादुर, मंसाराम,डायल 112 में तैनात रजनीश कुमार पाल को सराहनीय कार्य के लिए जिला कमांडेंट श्री मनोज कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का होमगार्ड्स कार्मिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
रिपोर्ट —न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?